ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुरूप मनाया गया गोवर्धन तिहार,

जांजगीर चांपा, 5 नवंबर, 2021/  जिले के सभी विकासखण्डों के गौठानों में  गोवर्धन तिहार पारंपरिक हर्षाेल्लास के बीच धूमधाम और उत्साह के साथ गौठान दिवस के रूप में मनाया गया । इस मौके पर त्रिस्तरीय पंचायत और नगरी निकाय के  जनप्रतिनिधियों, गौठान समिति के पदाधिकारियों और स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने गौठान में गोवर्धन पूजा की और गौमाता को खिचड़ी खिलाकर सबके सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की।
   इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय के  जनप्रतिनिधियों, गौठान समिति के पदाधिकारियों व स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने जिले के विभिन्न घोटालों में श्रमदान कर साफ सफाई की ।
जनप्रतिनिधियों ने गोठान के सुव्यवस्थित संचालन के संबंध में चर्चा करते हुए बताया  कि गौठानों में पशुधन के पैरा चारे की व्यवस्था के लिए गौठान समितियों को  राज्य सरकार ने 40-40 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से गौठान समितियां राज्य के किसान भाईयों द्वारा दान किए गए धान के पैरा के संग्रहण, मजदूरी एवं परिवहन पर व्यय की जाएगी। यह राशि प्रबंधन समिति को प्रदान की जाएगी। किसान भाईयों से बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी धान की कटाई के बाद खेतों में पैरा को जलाने की बजाय अपने गांव की गौठान समिति को पैरा-दान करने की अपील की। ताकि पशुधन के लिए साल भर के लिए सूखे चारे की व्यवस्था गौठानों में हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES