ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------

पुलिस सामुदायिक भवन में समापन कार्यक्रम सम्पन्न, विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों में पुरस्कार वितरण

रायगढ़ । पुलिस मुख्यालय,  छत्तीसगढ़ के निर्देशन पर 21 अक्टूबर “पुलिस स्मृति दिवस” से 31 अक्टूबर तक राज्य के जिला पुलिस एवं सशस्त्र वाहिनी में “पुलिस झंडा दिवस” मनाया गया है । पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस झंडा दिवस के प्रारंभ से 31 अक्टूबर समापन तक प्रतिदिन होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता एवं विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा इकाई प्रमुखों को प्रेषित किया गया था । जिसके परिपालन में जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा जिला पुलिस बल एवं सशस्त्र बल 6वीं वाहिनी के बीच वॉलीबॉल एवं कबड्डी का मैच रखा गया । कबड्डी और वॉलीबॉल मैच खेलने वाले पुलिसकर्मियों के साथ देखने वाले भी खूब आनंद लिये । 
दिनांक 31/10/2021 के सुबह “राष्‍ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर पुलिसकर्मियों द्वारा एकता एवं अखंडता की शपथ ली गई, साथ ही इस दिन “पुलिस झंडा दिवस” का समापन कार्यक्रम पुलिस सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया था । समापन कार्यक्रम में बच्चों के लिये पेटिंग, रंगोली, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें शहर के प्रतिभावान बच्चों ने हिस्सा लिया ।
डीएसपी बोनीफास एक्का, आरआई अमरजीत खुंटे एवं सहायक उप निरीक्षक रेशमलाल साहू द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम,  द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किए बच्चों को पुरस्कार दिया गया साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अन्य सभी बच्चों को सात्वना पुरस्कार भेंट किया गया । कार्यक्रम में सभी बच्चों के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था की गई थी । 
प्रतियोगिता के निबंध लेखन में प्रथम सोनल यादव, द्वितीय पूर्णिमा सिदार, तृतीय अनंता पांडे रही । पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम हर्षिता जाटवर, द्वितीय वंशिका वासुदेव, तृतीय विभा पटेल तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम - कोमल एवं शालिनी सिदार, द्वितीय मुस्कान उरांव, तृतीय- सोनिया खान रही एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में रोशन पटेल, प्राची साहू, अंजू जोशी भाग लिये थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस महिला रक्षा टीम की प्रभारी मंजु मिश्रा एवं उनके स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES