ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------Annaatthe Movie Collection: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म अन्नात्थे (Annaatthe Movie Collection) ने दिवाली यानी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी और बॉक्स ऑफिस पर एक अलग स्तर की कमाई की है. रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में अपनी एक अलग की छाप छोड़ रही है और कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ने में भी कामयाब हो रही है. 'अन्नात्थे' (Annaatthe) की रिलीज के मेगास्टार के फैन्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. यही वजह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सात दिनों में तहलका मचा कर रख दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अन्नात्थे ने अब तक सिर्फ सात दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन- 70.19 करोड़ रुपये, दूसरा दिन- 42.63 करोड़ रुपये, तीसरा दिन- 33.71 करोड़ रुपये, चौथे दिन - 28.20 करोड़ रुपये, पांचवे - 11.85 करोड़ रुपये, छठे दिन - 9.50 करोड़ रुपये और सातवें दिन- 6.39 करोड़ रुपये यानी कुल 202.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म 'अन्नात्थे' (Annaatthe) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी शेयर की है.
आपको बता दें, ये फिल्म अन्नात्थे सिरुथाई शिव द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म में नयनतारा, कीर्ति सुरेश और प्रकाश राज भी लीड रोल में हैं. उनके अलावा, जगपति बाबू, अभिमन्यु सिंह, सूरी, सतीश, मीना, खुशबू सुंदर, लिविंगस्टन, बाला और वेला राममूर्ति ने फिल्म में सहायक भूमिकाएं में दिखाई दे रही हैं. ये फिल्म निर्माता शिव और रजनीकांत की साथ में पहली फिल्म है. फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार डी.इम्मन ने दिया है. रजनीकांत की फिल्म अन्नात्थे एक फैमिली ड्रामा मूवी है, जिसमें भाई-बहन की रिश्तों की कहानी को खूबसूरती से दर्शाया गया है.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES