ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
------------------------------------------------------------   

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के दुनियाभर में करोड़ों की संख्या में फैन्स हैं. बिग बॉस में आने के बाद उनकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई है. सपना सोशल मीडिया (Sapna Chaudhary Instagram) पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ डांस वीडियोज, नए फोटोज शेयर करती हैं. सपना चौधरी ने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह 90 के दशक के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. यह गाना 'ये दिल आशिकाना' फिल्म का है. जिसके बोल 'ऐ मेरी नटखटी कॉलेज की लड़कियों' (Aye Meri Natkhati College Ki Ladkiyon) है.

इंस्टाग्राम के रील पर वीडियो पोस्ट करते हुए सपना चौधरी के चेहरे के एक्सप्रेशंस भी जबरदस्त लग रहे हैं. उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, ''मुझे 90 के दशक का म्यूजिक पसंद है.'' साथ ही, सपना ने कुछ हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें #positivevibes, #desiqueen शामिल हैं. सपना के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स आ चुके हैं. इसके अलावा, यूजर्स कमेंट में उनकी तारीफ करते हुए भी नहीं थक रहे हैं. कई यूजर्स ने हार्ट्स और फायर वाले इमोजीस पोस्ट किए तो वहीं,एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'झक्कास'. इसके अलावा, एक यूजर ने सपना चौधरी की तुलना एक्ट्रेस सुष्मिता सेन तक कर डाली. उन्होंने कहा, ''बिल्कुल, सुष्मिता सेन जैसी.''

सपना चौधरी के डांस को लोगों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने जिस गाने का इस्तेमाल रील्स में किया है, वह 90 के दशक का मशहूर गाना है, जिसे नदीम-श्रवण की जोड़ी ने म्यूजिक दिया और उदित नारायण ने गाया था. यह गाना रिलीज होते ही बहुत पसंद किया गया था और हिट रहा था. हरियाणवी डांसर ने पहली बार डांस करते हुए कोई वीडियो इस्ंटाग्राम पर शेयर नहीं किया है. इससे पहले भी वह कई गानों पर डांस करके फैन्स का दिल लूट चुकी हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने 'तुम जैसे दीवाने हजारों हैं' गाने पर डांस किया था. इसमें भी सपना चौधरी के जबरदस्त एक्सप्रेशंस दिखाई दिए थे.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES