छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------रायगढ - पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश एवं एसडीओपी निमिषा पांडे के मार्गदर्शन पर खरसिया टीआई सुमंत राम साहू द्वारा फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 28 नवम्बर को फरार 9 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उल्लेखनीय हाेगा कि सभी वारंटियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने पर उन्हें जेल दाखिल किया गया है। न्यायालय पेशी पर उपस्थित नहीं होने वालों पर माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी कर समय पर तामिली किए जाने के दिशा निर्देशों पर खरसिया पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर वारंटियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
▪️इन पर हुई कार्रवाई
1- धरमलाल बसनाझर
2- भरत पटेल बसनाझर
3- बकला प्रकरण क्रमांक 1610/2009
4- भूषण यादव पलगड़ा
5-नरेंद्र यादव पलगड़ा
6- सुकांति यादव
7-फूल सिंह प्रकरण क्रमांक 805/2018
8- विमला बाई प्रकरण क्रमांक 33/2018 आबकारी
9- सोहन लाल भारद्वाज छोटे डूमरपाली प्रकरण क्रमांक 644/2018 आबकारी
एक टिप्पणी भेजें