मामले की जांच कर रही एसआई सुरेखा ने बताया कि इलाके में रहने वाली 6 साल की बच्ची दूसरी कक्षा में पढ़ती है। रोजाना की तरह वह सोमवार सुबह करीब सवा आठ बजे पैदल स्कूल जा रही थी। स्कूल उसके घर से थोड़ी दूर है। वह पहुंची ही थी कि रास्ते में उसे एक बुजुर्ग मिला।
उसने बच्ची को अपने पास बुलाया। पहले बच्ची से दुलार करता रहा। इसी बीच बच्ची को वह गोद में उठाकर गंदी हरकत करना शुरू कर दिया। बच्ची उसके मंसूबे समझकर शोर मचाने लगी। तभी लोगों ने बुजुर्ग को पकड़ लिया। इसी दौरान बच्ची के पिता भी मौके पर पहुंच गए। वह बच्ची और आरोपी को लेकर थाने पहुंचे। आरोपी की पहचान सोनागिरी में रहने वाले चंद्रप्रकाश गुप्ता (84) के रूप में हुई है। चंद्रप्रकाश भेल से रिटायर्ड कर्मचारी है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह बच्ची को स्कूल तक छोड़ने के लिए उसे गोद में उठाया था।
सीरियल में जाना गुड-बैड टच
बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी भले ही छोटी है, लेकिन वह गुड टच, बैड टच के बारे में अच्छे से जानती है। वह टीवी में आने वाले प्रोग्राम में बैड टच, गुड टच के बारे में देखती है। इसको लेकर वह अपनी मां से भी बातें करती रहती है। यही वजह रही कि बुजुर्ग ने जब उसे दुलार देने के बहाने हरकत की तो वह शोर मचाने लगी। लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।
एक टिप्पणी भेजें