ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------▪️सभी खतरे से बाहर, खरसिया क्षेत्र के केनाभाटा गांव का मामला

रायगढ़। सोमवार को खरसिया तहसील अंतर्गत ग्राम केनाभाटा में 4-5 वर्ष के अबोध बच्चों ने अज्ञानतावश रतनजोत का फल खा लिया। ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, लगातार उल्टियां होने पर परिजनों पूछा, तब बच्चों ने रतनजोत का फल खाना बताया। परिजनों द्वारा तत्काल डायल 112 को कॉल किया गया। मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिलने पर खरसिया राइनो ग्राम केनाभांठा पहुंची और वहां से 8 बच्चों को ईआरवी वाहन में बिठाकर सिविल हॉस्पिटल खरसिया पहुंचाया। जहां बच्चों को खतरे से बाहर बताया गया है। परिजनों द्वारा डायल 112 स्टाफ आरक्षक मनोज भारती एवं चालक लवकेश्वर चौहान को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने पर साधुवाद दिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES