ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-------------------------------------------------------महासमुंद। पुलिस को चकमा देने के लिए कद्दू से भरी पिकअप वाहन में गांजा तस्करी करने वालों को पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 लाख का गांजा जब्त किया है। मामला महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
 
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप महासमुन्द होते हुये छत्तीसगढ में लाने वाला है। मुखबिर सूचना अनुसार उक्त महिन्द्रा बोलेरो पिकअप वाहन एन.एच.53 रोड मोहन ढाबा के सामने ग्राम बटकी, सिघोंडा के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन चालक से ओड़िशा आने का कारण व वाहन में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा। संदेह के आधर पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। वाहन के पीछे ट्रॉली में कद्दू सब्जियों से पूरा भरा हुआ था। चेकिंग किया तो कद्दू के नीचे प्लास्टिक बोरीयों में छिपाकर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 क्विंटल 90 किलो ग्राम गांजा (कीमती 78,00,000 रुपयें ) को वाहन सहित जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और अंम्बिकापुर, सरगुजा ले जाना बताये। आरोपी जय प्रसाद राजवाडे थाना अंम्बिकापुर जिला सरगुजा। अरविंद राजवाडे पिता थाना अंम्बिकापुर जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES