छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------विजिबल पुलिसिंग के लिये एसपी भोजराम पटेल ने जारी किए निर्देश
*अपराधों की रोकथाम हेतु चैराहों में बनाए गए अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र*
कोरबा । अब कोरबा शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी दिखाई देगी, वो भी 24 घण्टे । कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने विजिबल पुलिसिंग हेतु प्रमुख चौराहों पर 24 घण्टे पुलिस की मौजूदगी के निर्देश जारी किए हैं। जनता की सहायता हेतु अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं ।
इसके साथ ही राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं ।
आपको बता दें कि विगत दिनों मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा एसपी आईजी कान्फ्रेंस मे आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु जन दर्शन लगाने ,शहरो में पुलिस की धमक बढाने हेतु विजिबल पुलिसिंग की शुरूवात करने सहित अन्य मुद्दो पर निर्देश दिए गए थे ।
इसी क्रम में राज्य मे सबसे पहले जन दर्शन कार्यक्रम की शुरूआत कोरबा पुलिस द्वारा की गई है । अब विजिबल पुलिसिंग के क्षेत्र मे अभिनव पहल करते हुए शहर के मुख्य चौक चैराहों पर अस्थाई पुलिस सहायता केन्द्र बनाये गए हैं । जिनमें 24*7 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे । इन सहायता केंद्रों का राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण बीच बीच में सुपरविजन करेंगे साथ ही खाली समय में इन सहायता केंद्र मे उपस्थित रहेंगे। नागरिकों की सहायता हेतु केन्द्र मे वरिष्ठ अधिकारीयों का नाम, पता, मो0 नंबर उपलब्ध रहेगा । आमजनता को पुलिस विभाग से सम्बंधित सभी सुविधा एवं सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा।
इन स्थानों पर अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है :-
कोसाबाड़ी चौक,सुभाष चौक,बुधवारी बाजार,सोनालिया चौक,पुराना बसस्टैंड,ओवर ब्रिज के नीचे एवम बस स्टैंड के पास बालको नगर
एक टिप्पणी भेजें