छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 12 नवंबर 2021/ एन.सी.ई.आर.टी.दिल्ली द्वारा देश भर के चयनित शासकीय, अशासकीय, नवोदय, केन्द्रीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों मे अध्ययनरत बच्चों की सीखने की क्षमता संबंधित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा 2021 ली गई। इस परीक्षा के अंतर्गत कक्षा तीसरी, पांचवी, आठवी एवं दसवीं के बच्चों का सीखने की क्षमता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आंकलन किया गया। चयनित विद्यालयों में रायगढ़ जिले के अंतर्गत बरमकेला में 14, धरमजयगढ़ 31, घरघोड़ा 11, खरसिया 25, लैलुंगा 14, रायगढ़ 43, सारंगढ़ 34, पुसौर 14 एवं तमनार 07 स्कूलों को शामिल किया गया था।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सभी प्रदेशों के सरकारी, निजी, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों मे अध्ययनरत बच्चों के सीखने की क्षमता के उपलब्धि स्तर का आंकलन करना है। इसी आंकलन के आधार पर भविष्य में स्कूलों, शिक्षकों, बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों एवं जरुरतों को ध्यान में रखकर बेहतर योजनाओं का निर्धारण किया जावेगा। इसी तारतम्य में रायगढ़ जिले के अंतर्गत चयनित 193 विद्यालयों के तीसरी, पांचवीं, आठवीं एवं दसवीं के बच्चों का आंकलन हेतु चयन किया गया। आज की परीक्षा प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के बच्चों की परीक्षा प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक एवं हाई स्कूल के बच्चों की परीक्षा प्रात: 10.30 बजे से 12.30 बजे तक सम्पन्न हुई। बच्चों को पूर्व तैयारी करने के लिए प्रात: 09 बजे तक शाला में बुलाया गया था।
परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एनसीईआरटी द्वारा प्रत्येक केंद्र में एक पर्यवेक्षक एवं एक फील्ड इन्वेस्टिगेटर की नियुक्ति की गई थी साथ ही रायगढ़ जिले में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक व्याख्याता को अतिरिक्त पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। साथ ही जिला स्तर के अधिकारियों एवं विकास खंड स्तर से विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक के साथ-साथ संकुल प्राचार्य के द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का सतत निरीक्षण किया गया।
आज की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में रायगढ़ जिले के अंतर्गत कुल 193 स्कूलों को केंद्र निर्धारित किया गया था, जिसमें से 191 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। खरसिया विकास खंड के अंतर्गत रामप्रसाद अशासकीय विद्यालय कुरूभांठा एवं पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत लायंस पब्लिक स्कूल गढ़उमरिया बंद होने के कारण इन स्कूलों में परीक्षा संचालित नहीं हो पाई।
एक टिप्पणी भेजें