ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------------अम्बिकापुर 12 नवम्बर 2021/छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके 15 नवम्बर 2021 को एकदिवसीय प्रवास पर अम्बिकापुर आएंगी। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार सुश्री उइके 14 नवम्बर 2021 को रात्रि 11ः58 बजे रेलवे स्टेशन उसलापुर से दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान कर 15 नवम्बर 2021 को प्रातः 07ः00 रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर पहुंचेंगी। तत्पश्चात रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगी। सुश्री उइके दोपहर 15ः50 बजे अजिरमा स्थित गोड़ समाज भवन ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगी और वहां पहुंचकर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। वे अपरान्ह 04ः00 बजे गोड़ समाज भवन ग्राउंड से प्रस्थान कर सर्किट हाउस अम्बिकापुर पहुंचेंगी। राज्यपाल सुश्री उईके रात्रि 10ः20 बजे रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर पहुंच कर अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES