छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------------------रायपुर। पंडरी बस स्टैंड पर 15 नवंबर से बसों की आवाजाही कंप्लीट बंद हो जाएगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने कड़ा फैसला लेते हुए 15 नवंबर से शहर के भीतर बसों की इंट्री पर रोक लगा दी है। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि 15 नवंबर से बसें शहर में नहीं आएंगी। रिंग रोडों के जरिये वे भाठागांव में निर्मित बस टर्मिनल जाएंगी
एक टिप्पणी भेजें