छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------------
रायपुर। राज्योत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को राज्योत्सव और दीपावली का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में हुए कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण किसानों के खातों में 1510 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया है। इस राशि में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि 1500 करोड़ रुपए और गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला स्व सहायता समूहों को दी जाने वाली लाभांश की राशि 10 करोड़ 81 लाख रुपए शामिल है। दीपावली और धनतेरस पर्व से ठीक पहले राज्य के 21 लाख ग्रामीण किसान भाइयों के खाते में राशि पहुंचने से उनके त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आदि अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें