छत्तीसगढ़
------------------------------------------------महासमुन्द - श्रीमान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल हुए ‘‘स्पंदन अभियान‘‘ के तहत जवानों से रूबरू, सुनी समस्याए जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर एवं एसडीओपी महासमुन्द कल्पना वर्मा एवं डीएसपी यातायात राजेश देवांगन उपस्थित रहे
रक्षित केन्द्र पुलिस लाईन परसदा में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर महासमुन्द की अगुवाई में अनुशासन की जड़ कहे जाने वाले जनरल परेड में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो के गणवेश, टर्न आऊट का निरीक्षण कर परेड मार्च पास्ट कराया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड समाप्ति पश्चात बारी-बारी से अधिकारी/कर्मचारियो के समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्यों का त्वरित निराकरण किया अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस लाईन के कार्यालय, शस्त्रागार, स्टोर, वाहन शाखा, व्यायाम शाला, पुलिस कैन्टिन एवं बैरकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये
एक टिप्पणी भेजें