ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------–-------------------बलौदाबाजार, 26 नवम्बर/ बारदाना जमा नहीं करने पर बलौदाबाजार विकासखण्ड की 10 राशन दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। इन दुकानों का संचालन महिला समूहों एवं सहकारी समिति द्वारा किया जा रहा था। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली 2016 के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में यह कार्रवाई की है। जिन दुकानों को निलंबित किया गया है, उनमें परसाडीह, बम्हनपुरी, खमरिया यदु, डमरू, डोगरा, सोनाडीह, सरखोर, पौंसरी, बिटकुली और डोटोपार शामिल हैं। गौरतलब है कि सभी राशन दुकान संचालकों को अप्रैल माह से ही बारदाना नियमित रूप से  जमा करने कहा जा रहा था। इसकी नियमित समीक्षा भी की जा रही थी।लेकिन कुछ दुकानों ने बोरा जमा न करके शासन के आदेश की नाफरमानी की है। सुश्री ममगाई ने कहा कि किसानों से धान खरीदी राज्य सरकार की सर्वाधिक प्राथमिकता का अभियान है। इस काम किसी भी चरण में रोड़ा अटकाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कुछ और राशन दुकानों को कड़ी कार्रवाई के लिए नोटिस भी थमाई है। निलम्बित किये गए राशन दुकानों से सम्बद्ध उपभोक्ताओं को नियमित खाद्यान्न आपूर्ति के लिए आसपास के दुकान संचालकों को जिम्मेदारी सौंपी है।
पटेल/40/फोटो
                      -0-

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES