ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------------रायपुर। रायपुर पुलिस ने हुक्का के खिलाफ आज दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। 10 लाख की हुक्का सामाग्री जब्त की गई है। आरोपी सुहेल एहसान उर्फ बाॅबी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के हुक्का पोर्ट, चिलम पाईप, निकोटिन युक्त विभिन्न हुक्का फ्लेवर्स तथा अन्य सामग्री जब्त की गई है।मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत राजातालाब नई बस्ती में एक व्यक्ति अपने मकान के पास हुक्का पिलाने के साथ ही हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री भी कर रहा है।

थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि एक व्यक्ति लोगों को हुक्का पिलाने की तैयारी कर रहा है। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सुहेल एहसान उर्फ बाॅबी निवासी नई बस्ती राजातालाब सिविल लाईन का होना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सुहेल एहसान उर्फ बाॅबी द्वारा अपने मकान में हुक्का से संबंधित सामग्रियों को रखना बताया गया, जिस पर मकान में जाकर रेड कार्यवाही करने पर मकान के कमरे में लाखों रूपये कीमत की हुक्का से संबंधित सामग्रियो का भण्डारण होना पाया गया।

उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के हुक्का पोर्ट, चिलम पाईप, निकोटिन युक्त विभिन्न हुक्का फ्लेवर्स तथा अन्य सामग्री कीमती लगभग 10 लाख रूपये जप्त कर कोटपा अधिनियम 2003 के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES