छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------
थाना भाटापारा शहर
। पूर्व मे इसके साथीदारान से 07 मोटर सायकल की गई थी जप्ती
चोरी करके करते थे दूसरे जिला मे खपाने का काम। योजनाबद्ध तरीके से ग्राहक तलाश कर करते थे गाड़ी बेचने का काम। बिकी रकम को शराब खोरी, गांजा पीने व करता था खर्च
विदित हो कि आसपास के थाना भाटापारा ग्रामीण , सुहेला इत्यादि थाना क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी होने की सूचना समाचार पत्र , इलेक्ट्रानिक मिडिया इत्यादि के माध्यम से प्राप्त हुई थी जिसके कारण थाना भाटापारा शहर क्षेत्र में सूचना तंत्र मजबूत करके संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगाह रखी गई थी कि सुभाष वार्ड भाटापारा में अविनाश शुक्ला उर्फ गोल्डी शुक्ला पिता आदित्य शंकर शुक्ला निवास सुभाष वार्ड भाटापारा के कब्जे में 04 मोटर सायकल रखने और मोटर सायकल को बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाशने की जानकारी मिली थी जिसका जांच के लिए टीम गठित किया गया।
अविनाश शुक्ला उर्फ गोल्डी शुक्ला के कब्जा में 04 नग मोटर सायकल को बिना कागजात के रखना पाया गया उक्त के संबंध में किसी प्रकार का माकूल जवाब नही दे पाया किसी प्रकार का दस्तावेज भी पेश नही किया पूर्व में पूछताछ पर विक्की चौरे पिता पुरूषोत्तम चौरे उम्र 22 साल पता हाउसिंग बोर्ड रिक्शा कालोनी भाटापारा तथा उसके साथी चोरी करके मोटर सायकल वाहन को अपने पास रखकर ग्राहक खोजकर बिक्री करना और बिक्री के रकम शराबखोरी में खर्च कर देना बताये पूर्व में विक्की चौरे तथा उसके साथी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए *07 मोटर* सायकल को जप्त कर कार्यवाही किया गया है जिसमें से तीन मोटर सायकल चोरी के संबंध में *थाना सुहेला में धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध होना पाया तथा 03* *मोटर सायकल के चोरी के संबंध में थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है ।* अविनाश उर्फ गोल्डी शुक्ला के विरूद्ध धारा 41(1+4) जा.फौ./ 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें