ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------सुकमा 23 अक्टूबर 2021/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मजदूरों को दिलाने के लिए श्रमिक पंजीयन पर जोर दिया जाना आवश्यक है। श्रम विभाग के अधिकारीयों को जिले में शिविर लगाकर अधिकाधिक श्रमिकों का पंजीयन करने के निर्देश श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने दिए। शनिवार को नगर पालिका कार्यालय सुकमा में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश के गांव, गरीब, किसान और मजदूरों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य श्री बलराम मौर्य, श्री सुशील मौर्य, श्री छगेश्वर गढ़पाएले, सुकमा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, श्री दुर्गेश राय, श्री राजेश नारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं पार्षद, एलडरमैन उपस्थित रहें।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में मजदूरों के कल्याण के लिए शासन द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से 22 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमे मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना, विशेष सहायता योजना, भगिनी प्रसुता सहायता योजना, सिलिकोसिस से पीड़ित निर्माण श्रमिकों के लिए आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास सहायता योजना, दुर्घटना चिकित्सा सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर कौशल विकास एवं परिवार सशक्तिकरण योजना, बंधक निर्माझ मजदूर पुनर्वास सहायता योजना, निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना, शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना, श्रम मित्र योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, निर्माण मजदूर जीवन ज्योति योजना आदि योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मजदूरों का श्रमिक पंजीयन कराना जरुरी है। इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षद गणों को कहा कि अपने कार्यालय के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों में शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हो और वे अपना श्रम पंजीयन करवाएं।

विज्ञापन

हितग्राहियों को प्रदाय किया विभागीय योजनाओं का लाभ

कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने श्रम विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं के तहत हितग्राहियों को चेक एवं किट का वितरण भी किया। उन्होंने छिन्दगढ़ विकासखण्ड की श्रीमती सनमती को उनके पति श्री घासीराम की मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत एक लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही 20 हितग्राहियों को राजमिस्त्री किट एवं नगर पालिका परिषद सुकमा के सफाई कर्मचारियों को सफाई किट प्रदान किया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES