छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------धमतरी 29 अक्टूबर 2021/ आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘पुरखा के सुरता‘ थीम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया, जिसमें आजादी के पूर्व स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले पुरोधाओं के छायाचित्रों का प्रदर्शन किया गया। इसमें बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव, पंडित सुंदरलाल शर्मा, डॉ. हजारीलाल जैन, नारायणराव मेघावाले, डॉ. खूबचंद बघेल, डॉ. शोभाराम देवांगन, नत्थूजी जगताप, क्रांतिकुमार ढीढी, ताराचंद साहू, शिवसिंह वर्मा, नारायण सिंह वर्मा सहित विभिन्न क्रांतिवीरों के फोटोग्राफ्स लगाकर उन्हें पुण्य स्मरण किया गया।
27 अक्टूबर से आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। इस दौरान कलेक्टोरेट में आने वाले आंगतुकों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिकों ने इसका अवलोकन कर सराहना की। महात्मा गांधी के नवंबर 1933 में छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उन्हें अपने वाहन में बिठाकर धमतरी लाने वाले डॉ. हजारीलाल जैन के पुत्र डॉ. विजय प्रकाश जैन ने भी उत्सकुतावश प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छायाचित्र प्रदर्शनी को देखकर वयोवृद्ध डॉ. जैन भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को ‘पुरखा के सुरता‘ के माध्यम से स्मरण होना बेहद जरूरी है कि उनके पूर्वजों को आजादी के लिए क्या-क्या कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने जिला प्रशासन सहित जनसम्पर्क विभाग के इस अनूठे प्रयास की प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को अतिआवश्यक बताया, जिससे लोगों के जेहन में पूर्वजों के त्याग और बलिदान सदैव जीवित रहे और भावी पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहे। इसी प्रकार प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता एवं उनके पति श्री योगेश बाबर ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनों में धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व उल्लेखनीय रहा है। ऐसे आयोजनों से लोगों को इतिहास की सही व सटीक जानकारी मिलती है। उन्होंने समय-समय पर ऐसी प्रदर्शनी आयोजित किए जाने की इच्छा भी जाहिर की। इसके अलावा अन्य आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर जिले के क्रांतिवीरों का पुण्य स्मरण किया।
एक टिप्पणी भेजें