ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

--------------------------------------------चन्द्रपुर। साहित्य ज्योति जलाने और उसको प्रदीप्त करने का बेड़ा उठाये काव्यकलश परिवार ने माँ चंद्रहासिनी के दरबार चंद्रपुर में भव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमे अलग-अलग जिलों से साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति देकर प्रज्वलित भक्तिमय इस काव्यकुण्ड में अपना काव्य आहुति देकर इस आयोजन को पराकाष्ठा तक पहुंचाया। माँ नाथल दाई के पावन प्रांगण में मुख्य अतिथि बंशीधर अग्रवाल के आतिथ्य और मनमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

प्रीति रात्रे के के सुमधुर वन्दना के साथ माता शारदे का आहवान किया गया अतिथि सत्कार के बाद कवयित्री इंदु साहू के परिवार की उपस्थिति में सुखद जन्मदिन मनाया गया । तत्पश्चात घण्ट शंख की मधुरिम ध्वनि और महानदी की कल-कल स्वरलहरियों के बीच काव्य की अविरल धारा बहने लगी,सभी ने माता रानी की स्तुति के साथ अपनी रचनाओं का रसास्वादन कराया।काव्यपाठ के प्रथम खण्ड की समाप्ति के पश्चात सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में दर्शनार्थियों और श्रोताओं के आग्रह पर मां चंद्रहासिनी के आंगन में ही काव्यपाठ की शुरुवात की गई देखते-देखने लोगो का हुजूम बढ़ता गया और अलग-अलग विधाओं के रचनाओं से सभी सुरभित होते रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES