छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

महासमुंद 01 अक्टूबर 2021/ कल 2 अक्टूबर ‘‘महात्मा गांधी जयंती’’ के अवसर पर सिरपुर के रायकेरा तालाब में सैलानियों के लिए मोटर बोट शुरू हो जाएगी। इसके सभी जरूरी काम और ट्रायल पूरा हो गया है। संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर कल मंगलवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मैकेनाईज मोटर बोट एवं फ्लोटिंग जे.टी. का अपराह्न 03ः00 बजे लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही सैलानियों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। इस पर लगभग 31 लाख रुपए व्यय हुआ है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद माह मई से शुरू हुआ था। पूरे कार्य को 5 माह के भीतर ही पूरा कर लिया गया। मोटर बोट में घूमने की दर (टिकट) प्रति व्यक्ति 50 रुपए और अवयस्क बच्चों के लिए 25 रुपए निर्धारित किया गया है। तीन साल से कम उम्र के बच्चों का कोई टिकट नहीं लगेगा। सुन्दर सुगंधित उपवन वाटिका भी बनकर तैयार हो गयी है। इसके साथ सैलानियों को सिरपुर के ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ लोगों को जैव विविधता का एहसास भी होगा।

विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES