ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------खैरागढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टर कांफ्रेंस से वापस आते ही सबसे पहले आज सिविल हॉस्पिटल खैरागढ़ पहुंचकर मलैदा कैम्प के आईटीबीपी व सीएएफ के फूड पायजनिंग से पीडि़त 26 जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने जवानों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की कुशलता के संबंध में जानकारी ली।विज्ञापन उन्होंने वहाँ उपस्थित बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को उनके समुचित इलाज की व्यवस्था तथा देखरेख के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जवानों के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। कलेक्टर ने खाद्य सामग्री स्टोरेज के जांच के निर्देश दिए। गौरतलब है कि तत्काल ईलाज मिलने से जवानों को राहत मिली और सभी जवान खतरे से बाहर हैं।
विज्ञापन मलैदा कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार के लिए भेजी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं एसडीएम लवकेश धु्रव ने मलैदा कैम्प पहुंचकर जवानों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि सभी जवानों के ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। सभी का स्वास्थ्य ठीक है एवं खतरे से बाहर हैं। 3 जवानों के सैंपल परीक्षण के लिए रायपुर भेजे गए हैं।
विज्ञापनइस अवसर पर आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट संजय सिंह चौहान, एपीडियोमोलॉजिस्ट प्रेरणा सहगल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES