छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------------
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ फेसबुक पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले युवक को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को धमतरी के भखारा से गिरफ्तार किया गया है. शहर के ओम जोन में रहने वाले संदीप दुबे ने थाने में शिकायत की थी कि टिंकू साहू नामक युवक के फेसबुक अकाउंट से सीएम समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ अनर्गल बातें कर फ़ेसबुक पर पोस्ट किया जा रहा है. जिस पर थाना सिविल लाइन में जुर्म दर्ज कर आरोपी को पकड़ने टीम बनाई गई. आरोपी टिंकू साहू के फेसबुक अकाउंट को बारीकी से जांच करने पर पता चला कि टिंकू साहू उर्फ टिकेश्वर साहू निवासी भखारा जिला धमतरी का रहने वाला है. पुलिस की टीम ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल जब्त किया है.
एक टिप्पणी भेजें