ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------रायगढ़ : प्रदेश में सबसे पहले लक्ष्य अनुसार पूरी आबादी को कोविड टीके की पहली डोज लगाने वाला जिला रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण में निरंतर सफलता के नये सोपान तय कर रहा है। जिले का तमनार विकासखण्ड पूरे प्रदेश में अपनी लक्षित आबादी को कोविड टीके की दोनों डोज लगाने वाला पहला विकासखण्ड बन गया है। विकासखंड तमनार में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है।
विज्ञापन
कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में यहां गांव के सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन सभी ने खूब मेहनत की एवं गांव में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के संबंध में जागरूक किया, जिसके परिणाम स्वरूप विकासखंड तमनार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों ने लक्ष्य के विरुद्ध टीकाकरण करा लिया है।विज्ञापन
कलेक्टर ने जिले के संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया था कि नियत समय में टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करना है। ताकि आगामी संभावित लहर से पहले रायगढ़ जिला पूर्ण रूप से टीकाकृत हो। विकासखण्डवार टीकाकरण के लिए रणनीति तैयार की गई और लोगों के घर-घर जाकर उन्हें टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। यही वजह है कि आज तमनार ब्लाक प्रथम एवं द्वितीय कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण चुका है।
विज्ञापनइसी के साथ बरमकेला में 95.60 प्रतिशत, पुसौर में 88.40 प्रतिशत, लोईंग में 86.70 प्रतिशत, खरसिया में 81.40 प्रतिशत, रायगढ़ शहरी में 78.80 प्रतिशत, घरघोड़ा में 78.40 प्रतिशत, धरमजयगढ़ में 68.20 प्रतिशत, लैलूंगा में 67.10 प्रतिशत और सारंगढ़ में 58.40 प्रतिशत आबादी को कोविड टीके की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। पूरे जिले में 79.20 प्रतिशत लोगों का दूसरे डोज का टीकाकरण पूरा हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें