ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------दुर्ग। (वि.) ।आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए रविवार को बैठक हुई। दुर्ग सीएसपी कार्यालय में जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी और निगम के अफसरों ने व्यापारी संघ की बैठक ली। इसमें कहा गया कि जेआरडी स्कूल मैदान में ही पटाखे की दुकानें सगेगी। शहर के अन्य स्थानों पर पटाखे की दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही पार्किंग व्यवस्था और यातायात सुदृढ़ रखने भी रूपरेखा तय की गई।
बैठक में निगम आयुक्त हरेश मंडावी, एसडीएम विनय पोयम एवं सीएसपी जितेंद्र यादव ने दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहर में बेहतर किए जाने के लिए चेंबर आफ कामर्स और फुटकर व्यापारी संघ की बैठक ली गई। बैठक में व्यापारी संघ का भी सुझाव लिया गया। शहर में बेहतर पार्किंग व्यवस्था के लिए पसरा व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को गंजमंडी खाली जगह में पसारा लगाने के लिए जगह सुरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इंदिरा मार्केट पार्किंग स्थल को खाली कराया जाएगा, जिसमें कुछ पसरा वालों को बैठने की व्यवस्था की जाएगी।व्यापारियों के पार्किंग के लिए कस्तूरबा बाल मंदिर, महात्मा गांधी स्कूल तथा पुलिस ग्राउंड का चयन किया गया है। आम जनता के पार्किंग के लिए टीवी अस्पताल, तकियापारा ग्राउंड और शनिचरी बाजार, पुराना निगम कार्यालय में व्यवस्था की जा रही है। पार्किंग निश्शुल्क रहेगा। व्यापारियों को मार्केट में सामान परिवहन करने के लिए प्रातः दस बजे से पूर्व का समय नियत किया गया है। दुकानदारों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यापारी अपने दुकान के बाहर बरामदे में सामान न निकाले, जिस पर व्यापारी संघ द्वारा पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। व्यापारियों को सीसीटीवी भी हमेशा चालू हालत में रखने कहा गया है।
एक टिप्पणी भेजें