ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
------------------------------------------------खरसिया - सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव की घटना दिनांक 25/10/2021 को लगभग करीब शाम 7:00 बजे की घटना सामने आ रही है ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माणाधीन पानी टंकी में कार्य करने वाले बिहार से आए मजदूर द्वारा एक गांव की ही नाबालिग बच्ची उम्र लगभग 10 वर्ष के साथ हाथ मुंह पकड़कर तथा गला दबाकर शारीरिक शोषण करने का प्रयास कर रहा था बच्ची ने शोर मचाकर अपने परिजनों को चिल्ला कर एकत्रित की तथा घटना की पूरी जानकारी अपने भाई को दी, भाई द्वारा अपने परिजनों व ग्रामवासियों को सारी बाते बताई तत पश्चात सरपंच वा बच्ची का परिजनो द्वारा मामले की सिकायत खरसिया थाना में सूचना दिया गया, सूचना मिलने पर खरसिया पुलिस टीम द्वारा रात्री में ही घटना स्थल पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया गया जहां घटना की पूरी जांच के बाद आरोपी पर एफआईआर कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें