छत्तीसगढ़
---------------------------------------------- सारंगढ - एक 45 साल का मरीज श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल में पेट में दर्द की समस्या लेकर आया था, उनको 2 दिन से पेट मे बहुत ज़्यादा दर्द हो रहा था और गैस और लेट्रिंग नहीं हो पा रहा था।
उनका ब्लड टेस्ट, एक्सरे,सोनोग्राफी और सीटी स्कैन किया गया जिसे पता चला की मरीज की अंतड़ी फट गई है और गंदगी पेट में फैल गया है
डॉ.जे.पी.बर्मन ने मरिज और उसके परिजन को समझाया कि बहुत इमेरजेंसी है और तुरंत सर्जरी करना पडेगा
मरिज और परिजन की सहमती मिलने पर मरीज को ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया।
डॉ जे पी बर्मन ने दूरबीन पद्धति से केवल तीन छोटे छेद से मरीज का ऑपरेशन किया, इस तरह का ऑपरेशन केवल महानगरों में हो पता है वो भी बहुत कम डॉक्टर कर पाते हैं
इस ऑपरेशन में डॉ. जे.पी.बर्मन जनरल एंड लैप्रोस्कोपी सर्जन के साथ एनेस्थेटिक डॉ.एल. पटेल, डॉ. दीपक शर्मा और ओ.टी. स्टाफ का सहयोग रहा।।
श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल के संचालक द्वारा लोगो को हर आपातकालीन स्तिथि में लोगो का संभव चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराना इस अंचल में बहुत बड़ा वरदान है और डॉ जे पी बर्मन जैसे अनुभवी डॉ का होना क्षेत्र की जनता की लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है।दूरबीन पद्धति से ऑपेरशन करने वाले बहुत कम डॉक्टर होते है ,दूरबीन पद्धति के ऑपरेशन से मरीजो को जल्दी रिकवरी मिलता है।।
श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल में दूरबीन पद्धति से अपेंडिस्क्स का ऑपेरशन, पथरी के ऑपरेशन,बच्चेदानी के ऑपेरशन की सुविधा उपलब्ध है
एक टिप्पणी भेजें