ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------
धमतरी 23 अक्टूबर 2021/ धमतरी जिले में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए क्रेडा द्वारा सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र स्थापित किए गए हैं। दिसम्बर 2018 से अब तक जिले में कुल 83 ड्यूल पम्प संयंत्र स्थापित किए गए। इनमें जहां जल जीवन मिशन के तहत 35 पम्प लगाए गए, वहीं विभागीय मद से कुल 48 पम्प स्थापित किए गए। सहायक संचालक, क्रेडा श्री कमल पुरैना से मिली जानकारी के मुताबिक जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2020-21 में 16 के लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत और इस वित्तीय वर्ष में 60 में से 19 सोलर पम्प संयंत्र स्थापित कर लिए गए हैं एवं इसके अतिरिक्त्त 28 सोलर ड्यूल पम्प संयंत्रो की स्थापना प्रगतिरत है। बताया गया है कि जल जीवन मिशन के तहत नगरी विकासखण्ड में 15, कुरूद में 11, मगरलोड में पांच और धमतरी विकासखण्ड में चार सोलर ड्यूल पम्प संयत्र स्थापित किए गए। इसकी ऊंचाई 12 मीटर है और इससे कुल एक हजार 788 परिवारों को लाभ मिला है। 
विज्ञापन
इसके अलावा जल जीवन मिशन के अतिरिक्त अन्य मदों से लगाई गई सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र की ऊंचाई  छः मीटर है। इसके तहत नगरी विकासखण्ड में 28, धमतरी में 13, मगरलोड में पांच और कुरूद विकासखण्ड में दो सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र स्थापित किए गए हैं। इसके जरिए लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES