छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------
धमतरी 31 अक्टूबर 2021/छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार एक नवंबर को जिला स्तरीय एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। यहां विभिन्न विभागीय योजनाओं से संबंधित कुल 29 स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, आदिवासी विकास, कौशल विकास, विधिक सहायता, सिंचाई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, परिवहन, विद्युत, क्रेडा, समाज कल्याण, नगपालिक निगम धमतरी, मछली पालन, उद्यानिकी, पशु पालन, कृषि, जिला पंचायत, स्व सहायता समूह, खाद्य, खादी ग्रामोद्योग, लीड बैंक, श्रम, पुलिस प्रशासन और जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल शामिल हैं।
इसके अलावा स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों सहित लोकनर्तक दलों द्वारा रंगारंग, आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसमें जहां श्री शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के बच्चों द्वारा मोर हिन्दुस्तान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरम के विद्यार्थियों द्वारा मोर सना-ना-रे बीसीएस स्नातकोत्तर महाविद्यलाय के विद्यार्थियों द्वारा योगा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं केकराखोली के आदिवासी नर्तक दल द्वारा बस्तरिया लोकनृत्य, छाती के सांस्कृतिक समूह द्वारा ’तिहार’ नृत्य और कुरूद द्वारा लोक प्रयाग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कार्यक्रम के सफल और गरिमामय संचालन के लिए आज स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें