ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

--------------------------------------------रायगढ़, 26 अक्टूबर। जनपद पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष की मुश्किलें अब और बढऩे वाली है। जनपद सदस्यों व खासकर महिला सदस्यों से अमर्यादित तरीके से पेश आने के मामले को लेकर अब चार और सदस्यों ने इस्तीफा देने का मन बना लिया है। अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हुए सदस्यों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय ले लिया गया है और आगामी एक-दो दिनों में वे सीईओ के समक्ष अपना इस्तीफा दे सकते हैं। इससे पहले ७ सदस्य सामूहिक इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में अध्यक्ष पर कुर्सी छोडऩे के लिए और दबाव बनाना चाह रहे हैं। जनपद पंचायत में जारी इस राजनैतिक घटनाक्रम पर बीजेपी भी पूरी नजर जमाये हुए है।

जनपद पंचायत रायगढ़ में कांग्रेस का कब्जा है। २२ सदस्यों के साथ यहां कांगे्रस समर्थित श्रीमती भूमिसुता चौहान अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं मगर उनके ही पार्टी के सदस्य अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग को लेकर लामबंद हो गये हैं। कांग्रेस समर्थित बीडीसी अध्यक्ष और उनके पति विनोद चौहान पर सदस्यों के साथ अभ्रद व अमर्यादित व्यवहार करने के लगातार आरोप लगा रहे हैं। इसकी शिकायत विधायक से लेकर रायपुर में मंत्री से भी की जा चुकी है मगर अब तक न तो अध्यक्ष पर कुछ एक्शन लिया गया है और न ही जनपद पंचायत में उसके पति के अनावश्यक हस्तक्षेप पर अंकुश लगाया गया है। यही वजह है कि अध्यक्ष व उसके पति के व्यवहार से त्रस्त होकर पिछले दिनों कांग्रेस समर्थित ७ सदस्य सामूहिक इस्तीफा दे चुके हैं। इससे जनपद अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ गयी है वहीं कांग्रेस खेमे में भी खलबली मची हुई है। हालांकि इसके पांच दिनों के बाद भी पार्टी स्तर पर विवाद को सुलझाने के लिए कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं और न ही अध्यक्ष व उसके पति के खिलाफ कोई एक्शन लिया जा रहा है। इससे जनपद सदस्यों में आक्रोश और भी बढ़ता जा रहा है और अब वे अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हो गये हैं। इसी कड़ी में आज अध्यक्ष व उसके पति के कारगुजारियों से असंतुष्ट कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने एक बैठक की। इस बैठक में पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत से चर्चा उपरांत चार और सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। बताया जाता है कि सोमवार को ही ये सभी सीईओ को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए आने वाले थे किन्तु इनमें से एक-दो सदस्यों की तबीयत कुछ ठीक नहीं होने की वजह से आज के कार्यक्रम को टाल दिया गया। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि आगामी १-२ दिनों में चार अन्य सदस्य अध्यक्ष के खिलाफ अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

अध्यक्ष पति पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी

जनपद अध्यक्ष से असंतुष्ट सदस्यों की आज हुई बैठक में अध्यक्ष पति विनोद चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात को लेकर भी रणनीति बनायी गयी है। बताया जाता है कि महिला सदस्यों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के मामले को लेकर सदस्य आगामी दिनों में पुलिस थाने का रूख भी कर सकती हैं और अध्यक्ष पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकती हैं। इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है।

बीजेपी में शामिल होने पर भी चल रहा है विचार

सबसे खास बात यह है कि अध्यक्ष के अपने पद से इस्तीफा नहीं देने और उसके पति के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में कांग्रेस समर्थित नाराज सदस्य बीजेपी का दामन भी थाम सकते हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक बीडीसी ने बताया कि जनपद रायगढ़ में जारी इस राजनैतिक घटनाक्रम पर बीजेपी नेताओं की भी पूरी नजर है। कई नेता उनसे संपर्क कर चुके हैं और बीजेपी में शामिल होने का ऑफर भी दे चुके हैं। नाराज सदस्य अब इस पर गंभीरता से विचार भी करने लगे हैं। अगर जल्द ही अध्यक्ष व उसके पति के खिलाफ पार्टी स्तर पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है तो सदस्य कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES