छत्तीसगढ़
------------------------------------------जांजगीर । रात में नाबालिग को भगा कर अपने साथ ले जाने तथा उसे शादी करने का दावा करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना सारागांव थाना क्षेत्र के गांव की है। पुलिस के अनुसार 20 अक्टूबर की रात किशोरी अपने घर में परिवार वालों के साथ सोई थी किंतु रात 11 बजे के बाद वह किसी को बिना बताए घर से कहीं चली गई।
उसके घरवालों ने पुलिस को सूचना दी थी। आरोप लगाया था कि कोई उसे अपने साथ ले गया है। पुलिस ने गुम इंसान कायम किया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि विक्रम सूर्यवंशी नाम का युवक किशोरी को अपने साथ ले गया है। पुलिस ने उसे पकड़ा किशोरी भी उसी के पास मिली। किशोरी से महिला पुलिस ने पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि शादी का झांसा देकर विक्रम ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने उसके बयान के बाद आरोपी विक्रम सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 366, 376 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उसके घरवालों ने पुलिस को सूचना दी थी। आरोप लगाया था कि कोई उसे अपने साथ ले गया है। पुलिस ने गुम इंसान कायम किया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि विक्रम सूर्यवंशी नाम का युवक किशोरी को अपने साथ ले गया है। पुलिस ने उसे पकड़ा किशोरी भी उसी के पास मिली। किशोरी से महिला पुलिस ने पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि शादी का झांसा देकर विक्रम ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने उसके बयान के बाद आरोपी विक्रम सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 366, 376 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें