ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------756 प्रकरणों में 85 करोड़ से अधिक के ऋण हुए स्वीकृत
-----------------------------------------------------रायगढ़, 25 अक्टूबर2021/ नटवर स्कूल मैदान में जिला स्तरीय ऋण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जिले में संचालित सभी बैंकों व शासन के आजीविका से जुड़े विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर लोगों को आजीविका संवर्धन से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी देकर हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराया। ऋण मेले के कार्यक्रम में विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, सभापति नगर निगम रायगढ़ श्री जयंत ठेठवार व कलेक्टर श्री भीम सिंह भी सम्मिलित हुए। जिले में 16 अक्टूबर से ऋण वितरण के लिए आउटरिच कैम्प संचालित है। जिसके तहत जिला स्तरीय ऋण मेले में विभिन्न बैंकों द्वारा अब तक 756 प्रकरणों का निराकरण कर 85 करोड़ 37 लाख 61 हजार रुपए के ऋण स्वीकृत कर लाभार्थियों को चेक सौंपे गए।
ऋण मेले में शामिल हुए विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक ने अपने उद्बोधन में महिला समूह को संबोधित करते हुए ऋण स्वीकृत प्राप्त महिला समूह को बधाई दी। उन्होंने महिलाओं को शासकीय योजनाओं का लाभ लेते हुए खुद का रोजगार शुरू कर स्वावलंबन की दिशा में आगे बढऩे के लिए कहा। उन्होंने इस तरह से ऋण मेला आयोजित कर ऋण प्रकरण और योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लोगों को जागरूक एवं लाभान्वित करने की सराहना की। विधायक श्री नायक ने बैकों से अपील किया कि समूह की महिलाएं किसी बैंक एवं शाखाओं में ऋण अन्य कार्यों से जाते है, उन्हें बैकों द्वारा बेहतर सहयोग मिले। जिससे समूह की महिलाएं स्वालंबन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सके।
इस मौके पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा स्वरोजजार को बढ़ावा देने विभिन्न आजीविका मूलक योजनाएं व कार्यक्रम संचालित की जा रही है। गौठानों में मल्टी एक्टीविटी सेंटर व रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क विकसित किए जा रहे है। जहां कई प्रकार की आजीविका गतिविधियां संचालित होंगी। जिसके लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाना है। अत: सभी बैंक शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को प्राथमिकता से ऋण प्रदान करें। कृषि सेक्टर के साथ प्रायरिटी सेक्टर से जुड़े लोगों व गतिविधियों में दिए जाने वाले लोन को बढ़ाये। ऋण से जुड़े प्रकरणों का समयबद्ध तरीके से निराकरण किया जाए। इससे न केवल रोजगार बढ़ेगा बल्कि बाजार में पैसे के आवक में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों की बैंकिंग व वित्तीय समझ को बढ़ावा देने की दिशा में भी सभी बैंकों को निरंतर रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को बैंक से जुड़े अपने कामों को करने की सही प्रक्रिया पता हो व अनावश्यक उन्हें भटकना न पड़े। इसके लिए उन्होंने समय-समय पर कैम्प आयोजित करने की बात कही।
इस अवसर पर डीजीएम एसबीआई श्री राजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विभाष कुमार, डीडीएम नाबार्ड श्री तपन शेट्टी, लीड बैंक मैनेजर श्री महाली, उप संचालक पशुपालन डॉ.आर.एच.पाण्डेय, सहायक संचालक मछली पालन श्री पाटले सहित अन्य विभागीय अधिकारी व बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समूहों का ऋण स्वीकृत कर वितरित किए गए चेक
जय दुर्गा मां स्व-सहायता समूह तमनार की सरिता साहू एवं शोहोद्रा साव ने बताया कि समूह को एक लाख का ऋण स्वीकृत हुआ है। इससे समूह की गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित करने में सहयोग मिला है। इस राशि से समूह की महिलाएं मशरूम, दुकान, फैंसी प्रोडक्ट की जैसी गतिविधियों में लगायी जायेगी। सूर्या महिला मंडल ग्राम पंचायत बड़े हल्दी, पुसौर की श्रेया साव, हरतीन, अमरिका साव, डगरबती ने बताया कि समूह को पांच लाख का ऋण मिला है। समूह के संचालन के साथ की इन राशि से कृषि और अन्य गतिविधियों में व्यय किया जाएगा।
इन विभागों ने लगाया स्टॉल
ऋण मेले में शासन के आजीविका संवर्धन से जुड़े विभिन्न विभाग जैसे पशुधन विकास, मछली पालन, जिला अंत्यावसायी, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आरसेटी बाजार, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान सहित अन्य विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें