ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-------------------------------------------------------बिलासपुर। पिता से मारपीट का बदला लेने के लिए युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओडिशा से शूटर बुला लिया। पूर्व सरपंच के बेटे को मारने से पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने आरोपित युवकों को देसी कट्टा के साथ पकड़ लिया। पुलिस आरोपित युवकों से पूछताछ कर रही है। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि बंगालीपारा गली नंबर तीन में एक युवक देसी कट्टे के साथ घूम रहा है।
विज्ञापन
इस पर पुलिस ने रतनपुर क्षेत्र के नेवसा निवासी सुमेश कश्यप(24) को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित युवक के कब्जे से देसी कट्टा जब्त कर पूछताछ की। पूछताछ में युवक पुलिस को गुमराह करने लगा। कड़ाई करने पर युवक ने बताया कि उसके रिश्तेदार गिधौरी निवासी किशन कश्यप का गिधौरी के पूर्व सरंपच शिवनारायण कश्यप से रंजिश है। वहीं, पूर्व सरपंच शिवनारायण के बेटे मोंटी से भी उसकी पुराने मारपीट के मामले में रंजिश है। इसके कारण किशन मोंटी की हत्या कराना चाहता है।
विज्ञापन
इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी उनके बीच रंजिश है। उन्होंने मोंटी की हत्या के लिए ओडिशा के शूटर कूंदन सागर को बुलाया था। शूटर के साथ वे गिधौरी में किशन के फार्म हाउस में स्र्के थे। मौका नहीं मिलने और हथियार की कमी होने के कारण कूंदन सागर उनके साथी करण कश्यप के साथ ओडिशा लौट गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने किशन और सुमेश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कूंदन और सुमेश फरार हैं।
विज्ञापन
एक टिप्पणी भेजें