ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------अम्बिकापुर / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव में ओवर हेड टंकी निर्माण एवं पाईप बिछाकर घर मे नल कनेक्शन देने से अब घर-घर पेयजल की पहुंच आसान हो गई है। इसी कड़ी में लखनपुर विकासखण्ड  अंतर्गत ग्राम लहपटरा में ग्रामीणों को गांव में पानी पहुंचने से राहत मिली है। क्रेडा और    पी.एच.ई. विभाग के जल जीवन मिशन व सोलर ट्यूबवेल पंप की मदद से ग्रामीणों की वर्षों की समस्या का समाधान मिल गया है। अब घर-घर तक पेयजल पहुंच रहा है। ग्रामीण घर में पानी पहुंचने से काफी खुश हैं।

विज्ञापन
ग्राम लाहपटरा के 40 से अधिक परिवारों को पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था तब कहीं अपनी प्यास बुझाते थे। लेकिन अब उनकी समस्या दूर हो गई है। घर में ही पेयजल की पहुंच हो गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES