छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------रायगढ़। वर्तमान में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बाज़ार सूने हो रहे हैं। स्थानीय दुकानों में ग्राहक कम होने से दुकानदारों तथा व्यपारियों की स्थिति ख़राब होती जा रही है। पहले ही कोरोना लॉकडाउन ने सभी की कमर तोड़ दी, वहीं रही कसर ऑनलाइन मार्केट पूरी कर रहा है।
इन परिस्थितियों पर चिंता ज़ाहिर करते हुए युवा व्यवसायी प्रकाश निगनिया ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि ज़िले के स्थानीय दुकानदार और छोटे व्यापारी वर्ग के लिए विचार कर कोई ठोस कदम उठाएं, ताकि उनकी दुकान गाहकों से गुलज़ार हो सके। साथ ही राज्य सरकारों को प्रदेश में ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक लगा देनी चाहिए, क्योंकि ऑनलाइन में जो माल सेल होता है उनमें 90 प्रतिशत व्यापारी बाहरी होते हैं, जिसमें केंद्र सरकार जीएसटी लेती है और बाद में राज्यों को उनका हिस्सा मिलता है।अगर स्थानीय व्यापारी की सेल होगी तो सीएसजीटी प्रदेश सरकार को डायरेक्ट और केंद्र को यानी दोनों सरकारों को मिलेगा। जिससे प्रदेश के व्यपारियों की स्तिथि सुधरेगी। नहीं तो वो दिन दूर नहीं जैसे हम किसान आत्महत्या सुनते है ऐसे ही दुकानदार या व्यपारी के लिए भी सुनना पड़े।
एक टिप्पणी भेजें