छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

खरसिया -सारथी समाज की जिला स्तरीय शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सफलता पूर्वक समपंन हो गई साथ ही  समाजिक बायलाज ( नियमावली ) का भी विमोचन समाज के सैकड़ों सदस्यों के उपस्थिति में की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक भाजपा शमसेर सिंह सारथी सारंगगढ़, विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद सारथी संगीत सम्राट छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि धनंजय सारथी जत्री, विशिष्ट अतिथि मनोज सारथी फूड इंस्पेक्टर रायगढ़ तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन सारथी जनपंद पंचायत उपाध्यक्ष लैलूंगा ने की भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर एवं समाजिक गुरु हाड़िनाथ बाबा जी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण कर कार्यक्रम की आगाज की गई ।
समाज " के उत्थान के लिए निरंतर संघर्षरत, कर्मठ , समाज सेवको को उनके समाजिक , कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव को देखते हुए जिला रायगढ़ कोर कमेटी के द्वारा दिनांक 17/10/2021 को गुलाब गार्डन रायगढ़ में समाज के महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाहन हेतु नव निर्वाचित समाजिक पदाधिकारी गणों को प्रस्सिपत्र प्रदान कर नव जिले की सम्पूर्ण कमान सौंपी गई है और उन्हें अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए समाजिक दायित्व को पूर्ण रूप से निर्वाहन करते हुए संगठन के प्रति सच्ची निष्ठा रखने और समाज को मजबूती प्रदान करने हेतु  
*जिला संरक्षक* के लिए बाबा गंगाधर सोनवानी भूतपूर्व जिलाध्यक्ष रायगढ़ , संतराम सोनवानी पूर्व जिलाध्यक्ष रायगढ़ सेवा नृवृत साह आयुक्त ,सुखराम सारथी सेवा नृवृत कर्मचारी एस.सी.सी.एल , श्रीमती विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य लेंध्रा , श्रीमती अंजनी सारथी समाज सेवीका खरसिया को सपथ दिलाई गई 
रायगढ़ पुरुष ब्रिगेड के *जिला अध्यक्ष* -  पालूराम सारथी , महिला ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सरोज सोनवानी , युवा ब्रिगेड जिला अध्यक्ष नारायण रामापाल सारथी को समाजिक उत्तर दायित्व हेतु शपथ ग्रहण कराई गई।
*वहीं जिला उपाध्यक्ष* कन्हैयालाल सारथी रायगढ़ , मोहनलाल सागर खरसिया , तिहारूराम सारथी लैलूंगा , मुरलीधर सारथी पुसौर , श्रीमति गंगा बाई सारथी , मुरलीधर सोनवानी , नंदकुमार सारथी को सामाजिक गोपनीयता की शपथ दी लाई गई है ।

तो इसी कड़ी में *जिला महामंत्री* -  सखन सारथी भूतपूर्व खरसिया ब्लाक अध्यक्ष , जिला कोषाध्यक्ष - एम एल सारथी , जिला सह कोषाध्यक्ष -  रमला बाई सारथी , जिला सचिव -  पवन कुमार सारथी , जिला सचिव महिला ब्रिगेड - अनुज्ञा सहिस , जिला सचिव युवा ब्रिगेड -  गणेश राम सारथी  , को सामाजिक शपथ दीलाई गई ।
समाज की आवाज़ बुलंद करने हेतु *मिडिया प्रभारी* की कमान इस बार भी शंकर सुमन को सौपी गई है और शपथ दीलाई गई ।

समाज के *जिला प्रवक्ता* - के पद पर आसीन हुए है इंग्लिश टीचर अवधराम बेहरा , सुकलाल सारथी , शांति बाई सारथी ने भी समाज के उत्थान के लिए शपथ ली जो बहुत ही दबंग समाज सेवी है।

*जिला संविधानिक सलाहकार* का प्रभार एडवोकेट बाबूलाल सारथी , प्रधानाचार्य  बृजलाल सारथी , चमारू सिंह सारथी , को दी गई थी जीन की भी शपथ कराई गई ।
*रायगढ़ जिला कार्यकारिणी सदस्य* - मे अनिकेत सारथी , विजय लक्ष्मि सारथी , प्रचार संगठन मंत्री - आकांक्षा बेहरा , ने भी सामाजिक शपथ ली ।

समाजिक सम्मान समारोह भी समाजिक दृष्टिकोण से बहुत ही सफल रही मानव समाज में    समाज में उत्कृष्ट कार्य हेतु हमारे समाजिक रत्नों को श्रीफल,  साल , पुष्प,  सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES