ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------

जांजगीर-चांपा,29 अक्टूबर, 20212/ जांजगीर-चांपा जिले में  नरवा विकास योजना से पर्यावरण का संरक्षण और जलस्तर में वृद्धि हो रही है।
 वनमण्डल बलौदा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक- पी.एफ. 84 पंतोरा में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना नरवा विकास योजना के तहत् कंटूर ट्रेंच खुदाई कार्य (भू-जल संरक्षण कार्य ) कराया गया है।वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव  ने बताया कि उक्त कराये गये कार्याे के अतिरिक्त उक्त स्थल पर कैम्पा मद से संपूर्ण क्षेत्र को चैनलिंक फेसिंग से घेराव किया गया है। कंटूर ट्रेंच खुदाई करने के पश्चात वर्षाऋतु 2021 में कृत्रिम पुनरोत्पादन कार्य के तहत् खम्हार 1000 मुनगा 100, काजू 30, आम 30 कटहल 15 कुल 05 प्रजाति के 1175 नग बीज का छिड़काव कार्य कराया गया है, जिसमें से लगभग 705 नग (60 प्रतिशत) पौधों का उत्पादन हुआ है।पौधों का वर्तमान ऊंचाई 1 मीटर से 3.30 मीटर तक है तथा गोलाई 3 से.मी. से 18 से.मी. तक वृद्धि हुई है। वनक्षेत्र में भू-जल संरक्षण जैसे कंटूर ट्रेंच खुदाई कार्य करने से भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है तथा स्थानीय मजदूरों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त हुआ है।
उगाए गए पौधों में 60 प्रतिशत करीब 700 नग पौधे जीवित हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES