छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------चिरिमिरी । कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) के द्वारा 28 अक्टूबर 2021 को थाना पोंड़ी जिला कोरिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया । पुलिस कर्मचारी, अधिकारियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक को सर्वप्रथम गार्ड आफ ऑनर की सलामी दी गई, इसके पश्चात एसपी के द्वारा पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों का वेशभूषा का निरीक्षण कर कर्मचारी एवं अधिकारियों को अच्छे वेशभूषा पर ईनाम तथा खराब टर्न आउट पाये जाने पर सजा भी दिया गया। पुलिस कप्तान के द्वारा सभी से ड्रक्स तथा नारकोटिक्स के कारोबार के संबंध में विस्तार से पूछताछ तथा अवैध कारोबार के संबंध में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा जनता से पुलिस थाना आने पर कैसे व्यवहार करना चाहिए विस्तार से जानकारी दिया गया। उनके साथ में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह, प्रभारी स्टेनो विकास नामदेव, थाना प्रभारी पोड़ी सुनील सिंह, नागपुर सहायता केन्द्र प्रभारी सुश्री ममता केरकेट्टा तथा थाने के समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें