छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------------कसडोल : कसडोल ब्लॉक अंतर्गत वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक गर्भवती सांभर के शिकार के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया हैबता दे कि आरोपी ग्राम बंगलापली के निवासी गनेश वल्द पिंगल मांझी, दबेल वल्द मंगलू मांझी, फुलसिंग वल्द महादेव मांझी एवं कमलेश वल्द चंदेल मांझी के द्वारा परिसर दक्षिण महराजी क. क्र.360 महराजी से अर्जुनी मार्ग कुरूपाठ के पास मादा सांभर (गर्भवती) को कुत्तों से आखेट कर कुल्हाड़ी से सिर को मारकर शिकार किया गया था। जिसकी जानकारी होने पर वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार के आर बढ़ई के आदेशानुसार एवं उपवन मंडलाधिकारी कसडोल बिनोद सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष चौहान के निर्देश पर महराजी सर्कल के समस्त स्टाफ द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वही शिकार में उपयोग कुल्हाड़ी, थैला, मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स CG 13 AK 2131 को जप्त कर महराजी मुख्यालय लाया गया तथा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर समस्त अभियुक्तों को न्यायलय में प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यवाही में बसंत खांडेकर, तृप्ति कुमार जायसवाल परिसर रक्षी महकोनी राजेस्वर वर्मा परिसर रक्षी उत्तर महराजी, रविंद्र कुमार पांडे परिसर रक्षी दलदली, चंद्रभुवन मनहरे परिसर रक्षी गिरौद, नरोत्तम पैकरा परिसर रक्षी दक्षिण महराजी, सुनीता पैकरा परिसर रक्षी पूर्व महराजी एवं सुरक्षा श्रमिकों का योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें