रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
गार्डन होगा हरा-भरा, लगेंगे झूले, पर्यटन सुविधाओं का होगा विकास
-------------------------------------------------------------------------
रायगढ़, 13 अक्टूबर2021/ रामझरना जिले के पर्यटन मानचित्र में एक प्रमुख नाम है और यह शासन की राम वन गमन परिपथ परियोजना में भी शामिल है। जिसको देखते हुए रामझरना में पर्यटन व जन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को और बेहतर अनुभव मिल सके। उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज रामझरना के निरीक्षण के दौरान कही। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल भी साथ रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने रामझरना के बारे में वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। बताया गया कि यहां कुंड से जल की अविरल धारा बहती रहती है। जिसको लेकर प्राचीन मान्यताएं भी हैं। दूर दूर से पर्यटक यहां आते हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने यहां पर्यटकों के लिए मौजूद सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने रामझरना से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों के लेख को व्यवस्थित रूप से लगाने के निर्देश दिए। जिससे आने वाले पर्यटक यहां के बारे में जान सके। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य कुंड के समीप रंग-रोगन करने तथा पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच लगाने के निर्देश दिए। स्वच्छ पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। बच्चों के लिए झूला लगाने तथा गार्डन को विकसित करने की बात कही। यहां बनाए गए स्वीमिंग टेंक तथा चेजिंग रूम का भी निरीक्षण किया तथा यहां जरूरी मरम्मत करने के निर्देश दिए। इन सब कार्यों के लिए उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे कि कार्याे को स्वीकृति प्रदान कर जल्द यहां सारे काम शुरू किए जा सके।
इस दौरान एसडीएम खरसिया श्री अभिषेक गुप्ता, तहसीलदार श्री हितेश साव, रेंजर श्री डनसेना सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय जन उपस्थित रहे।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें