छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073


विशेष पेयजल स्वच्छता के कार्य पूर्ण होने पर उसकी तिथि भी अंकित करने के निर्देश,

जांजगीर-चांपा,18 अक्टूबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने सार्वजनिक पेयजल आपूर्ति के सभी श्रोतों को अभियान चलाकर उनके विशेष शुद्धिकरण का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह कार्य पूर्ण होने के बाद उसकी तिथि भी अंकित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को उक्ताशय के निर्देश देते हुए कहा है कि वे
जिले के सभी ओव्हर हेड टैंक, भूमिगत टैंक , सभी होटल,ढाबों में स्थापित पेयजल टैंक, जहां से सार्वजनिक पेयजल आपूर्ति की जाती है, सभी शासकीय निजी कार्यालयों के भूमिगत और ओवरहेड टैंक, सिंटेक्स टैंकों की एक सप्ताह के भीतर साफ़ सफाई का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने इन पेयजल श्रोतों का क्लोरोनीकरण कराने सहित सार्वजनिक-निजी हैंडपंपों,ट्यूबवैल के आसपास  विशेष स्वच्छता का कार्य भी एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
 कलेक्टर ने जिले के स्कूलों, छात्रावासों, शासकीय और निजी अस्पतालों के सभी पेयजल वाहनियों की भी विशेष स्वच्छता का काम अभियान चलाकर एक सप्ताह में पूरा करने के कहा  है। सभी अधिकारियों को निर्देशित कर कहा गया है कि वे उक्त महत्वपूर्ण निर्देशित कार्य पूरा करने के बाद कार्य पूर्णता की तिथि भी अनिवार्य रूप से अंकित करें।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES