छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

रायगढ़, 1 अक्टूबर2021/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने आज विकासखण्ड रायगढ़, सारंगढ़, पुसौर, बरमकेला एवं खरसिया के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में समस्त प्राचार्यो को बेसलाईन आंकलन के तहत संकुल स्तर पर जांच कराने एवं संकुल स्तर पर ही अंकों की प्रविष्टि कराने के निर्देश दिए। वर्चुअल शैक्षिक मॉनिटरिंग के तहत सभी प्राचार्यो एवं संकुल समन्वयकों को अपने संकुल के सभी शालाओं में नियमित अकादमिक मॉनिटरिंग कर इसकी ऑनलाईन एंट्री करने के निर्देश दिए। शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की प्रविष्टि ऑनलाईन पोर्टल में एन्ट्री एवं नवनियुक्त शिक्षकों एवं व्याख्याताओं की पोर्टल में एंट्री कर सत्यापन करने के निर्देश दिए।
डीईओ श्री आदित्य ने पढ़ई तुरंह दुआर के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल स्तर की सभी प्रतियोगिता में सभी शालाओं की सहभागिता अनिवार्यत: करवाने हेतु कहा। सभी शालाओं में कक्षा तीसरी, पांचवी, आंठवी एवं दसवीं में अध्ययनरत सभी छात्रों को ओएमआर शीट एवं मॉडल प्रश्न पत्रों की पूर्व तैयारी कराकर प्रतिदिन अभ्यास करायें। सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में पदस्थ प्राचार्य, व्याख्याताओं को निष्ठा 2.0 प्रशिक्षण एवं प्राथमिक शाला के सभी प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षकों को निष्ठा 3.0 में पंजीयन कर प्रशिक्षण पूर्ण करायें। सभी शालाओं में समग्र शिक्षा के शेष राशि को अब आहरित नहीं किया जाना है एवं जिन शालाओं के खाता खोलने के फार्म जमा करना शेष है उसे तत्काल बैंक में जमा करना सुनिश्चित करें। शालाओं में नियमित रूप से स्कूल न आने वाले बच्चों का चिन्हांकन कर प्रति स्कूल 10 विद्यार्थियों का नामांकन माध्यमिक शाला मंडल के द्वारा आयोजित वर्चुअल स्कूल में करना अनिवार्य है। विकासखण्ड स्तर पर संचालित चयनित हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत छात्रों 4 अक्टूबर से स्थानीय आईटीआई में उपस्थित होकर अध्ययन करेंगे एवं उन्हें 12 वीं के बाद व्यवसायिक प्रमाण-पत्र प्रदान किए जायेंगे। सभी हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं संकुलों को किलोल पत्रिका का आजीवन सदस्यता लेना अनिवार्य होगा। जर्जर स्कूलों की पहचान करें एवं बच्चों को उक्त भवनों में नहीं बैठाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों की जानकारी लेकर अतिशेष शिक्षकों को अन्यत्र पदस्थापना की जाए। हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शालाओं में दर्ज संख्या के मान से अतिरिक्त शिक्षक एवं अतिशेष शिक्षकों का समीप के आवश्यकतानुसार शालाओं में शैक्षिक अध्यापन व्यवस्था किया जायेगा। स्कूल विभाग में पदस्थ समस्त कर्मचारी 15 अक्टूबर तक कोविड वैक्सीनेशन जरूर करवाये। अन्यथा प्रति सोमवार को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट देने पर ही संस्था में उपस्थिति दी जाएगी। बैठक में जिला मिशन समन्वयक श्री आर.के.देवांगन, एपीसी श्री भुवनेश्वर पटेल, श्री भूपेन्द्र पटेल एवं जिला नोडल छात्रवृत्ति श्री एस.के.कर्ण सहित स्कूलों के प्राचार्यो एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES