छत्तीसगढ़
------------------------------------------------बिलाईगढ़ (बलौदाबाजार)। बिलाईगढ़ में पैसे लेन देन के विवाद को लेकर उत्पन्न झगड़े में एक परिवार ने चार लोगों के ऊपर जानलेवा हमला किया है। हमलावरों ने तब्बल, फरसा और टंगिया जैसे घातक हथियारों का इस्तेमाल किया है। इस हमले में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम अमलडीहा में यह घटना हुई है। यहां रहने वाले एक परिवार ने टुंडरी निवासी एक परिवार से 4 लाख रुपए उधार लिए थे।
विज्ञापन कई तगादों के बावजूद कर्ज की वापसी नहीं कर रहे थे। आज कर्जदार परिवार ने कर्ज देने वाले परिवार को अपने गांव यानी अमलीडीहा बुलाया। दोनों पक्षों के बीच लेन-देन को लेकर ही बात शुरू हुई, लेकिन कुछ नोक-झोंक के बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े में कर्ज लेने वाले परिवार ने कर्ज देने वाले परिवार के चार सदस्यों पर तब्बल, फरसा और टंगिया जैसे हथियारों से जानलेवा और ताबड़तोड़ हमला कर दिया।विज्ञापन उधार दिए अपने पैसे की वापसी की उम्मीद में गए उन लोगों पर इस कदर बेहरहमी से हमला किया गया है, कि चारों बुरी तरह घायल हो गए हैं। इसमें से दो की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिनके नाम विशाल कुर्रे और विश्वकर्मा कुर्रे बताए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें