रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073रायगढ़, 1 अक्टूबर2021/ आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग एवं रेडक्रास द्वारा आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आशा निकेतन वृद्वाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री सिंह द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों को पुष्पमाला, शॉल, साड़ी, श्रीफल एवं अन्य सामग्री प्रदाय कर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वृद्धजनों के लिए हम सभी को मिलकर विभागीय स्तर पर बेहतर कार्य करना होगा। जिससे वृद्धजनों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के अधिकारों के लिए विशेष नियम बनाए गए है, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर उन्हें जागरूक करें। इसके अलावा वृद्धजनों के सहायता के लिए पुलिस विभाग द्वारा समर्पण के अन्तर्गत गांव, बस्ती में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिसके माध्यम से वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वो उन्हे संपर्क कर सकते है। जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने आश्रम में निवासरत वृद्धजनों से चर्चा कर वृद्वाश्रम में किस प्रकार की सुविधाओं का विस्तार किया जाए, बुजुर्गो से राय जानी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वृद्धाश्रम का वातावरण अच्छा है, संस्था द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा शासन द्वारा संस्था को हरसंभव मदद प्रदान किया जाएगा। जिससे वृद्धजनों के लिए सुविधाएं बढ़ायी जा सके।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पाटले, उप पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप संचालक समाज कल्याण श्री जे.एल.जांगड़े, श्री संदीप गायकवाड, श्री प्रभात प्रधान, श्री रूपेन्द्र जायसवाल, डॉ टी.के.टोण्डर, श्री संतोष अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, जेएसपीएल, रेडक्रास के सदस्य सहित वृद्धाश्रम के बुजुर्ग महिला-पुरूष उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण
------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने वृद्धाश्रम की स्थिति का जायजा लिया। वृद्वाश्रम के लिए आवश्यक सुविधाओं में विस्तार करने के निर्देश दिए। निर्माण एवं मरम्मत कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
---------------------------
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जहां पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा जांच कर दवाई प्रदाय किया गया।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें