छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

विद्यार्थी अब विलंब शुल्क के साथ 20 अक्टूबर 2021 तक भर सकते हैं आवेदन
--------------------------------------------------------------------------
रायगढ़, 14 अक्टूबर2021/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2021-22 हेतु नियमित विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि मंडल ने नियमित विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए 15 सितंबर तक तिथि निर्धारित की थी। तत्पश्चात छात्रहित में परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु 22 सितंबर तक की समय अवधि बढ़ाई गई थी। कतिपय छात्रों द्वारा निर्धारित तिथि तक फार्म नहीं भरे जा सके थे। इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2021-22 के लिए विलंब शुल्क 550 रुपये के साथ 20 अक्टूबर 2021 तक परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अनुमति प्रदान की गई है। आदेश में कहा गया है कि जो छात्र परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं वे निर्धारित तिथि तक अपनी शाला के माध्यम से आवश्यक रूप से आवेदन भर दें। इसके पश्चात किसी प्रकार से कोई अनुमति नहीं दी जाएगी।

विज्ञापन- 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES