"ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
 
---------------------------------------------------
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव"

रायपुर सिटीराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सम्मिलित होने देश के विभिन्न राज्यों के साथ विदेशी लोक कलाकार राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन और नगर निगम  कमिश्नर श्री प्रभात मलिक के निर्देशन में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के अतिरिक्त प्रबंध संचालक एवं महोत्सव के नोडल अधिकारी  श्री चंद्रकांत वर्मा के नेतृत्व में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के इंजीनियर दक्षिण जोन के पांच राज्यों से राजधानी पहुंचे लोक कलाकारों की अगवानी की है। इस राज्योत्सव में देशभर के लोक कलाकारों के साथ ही युगांडा, फिलीस्तीन, स्वीटजरलैण्ड, उज्बेकिस्तान, नाइजीरिया, माले एवं श्रीलंका आदि देशों के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। 28 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से शुरू हो रहे राज्योत्सव में प्रस्तुति के लिए अंडमान निकोबार, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु, लक्षद्वीप की टीमें कल देर रात रायपुर पहुंची। इनकी अगवानी के लिए नोडल अधिकारी श्री चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के इंजीनियर अंकुर अग्रवाल, योगेन्द्र साहू, नीलम किंडो, शुभम तिवारी और विकास साहू ने इनका रेल्वे स्टेशन पर स्वागत किया। दक्षिण जोन से पहुंचे लोक कलाकारों के रायपुर प्रवास के दौरान समस्त आवश्यक प्रबंधों का दायित्व इन अधिकारियों को सौंपा गया हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES