ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------रायगढ़, 26 अक्टूबर। शहर के रेलवे अंडर ब्रिज के पास पटरी किनारे एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न अवस्था में लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। चूंकि, मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई, इसलिए पुलिस को तहकीकात में दिक्कतें भी हो रही है। यह वारदात जूटमिल चौकी क्षेत्र की है।
इस संबंध में जूटमिल चौकी प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि वार्ड क्रमांक 30 स्थित बाजीराव पारा में सोमवार सुबह लगभग 10 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रेलवे अंडर ब्रिज से लगे पटरी किनारे झुरमुठ में एक महिला की निर्वस्त्र हालत में लाश देखी गई। चूंकि, मृतिका के शरीर में कपड़े नहीं थे, इसलिए दुष्कर्म से लेकर हत्या तक की अफवाह फैलने से मौके पर भीड़ जमा होने लगी। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने तत्काल रेल्वे ट्रैक जाकर हालात का जायजा लिया।घटना स्थल पहुंची पुलिस ने पाया कि नग्नावस्था में पड़े शव में कहीं भी खरोच का निशान नहीं था तो लाश के पास ही पड़े झोले में मैले कुचैले पुराने कपड़े थे। वर्दीधारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतिका की पहचान नहीं हो सकी। अलबत्ता, इतना जरूर पता चला कि कचरा चुनने का काम करने वाली तकरीबन 60 बरस की महिला की दिमागी हालत भी सामान्य नहीं थी और वह अक्सर प्लास्टिक बोरे को शरीर लपेटकर कपड़े की तरह पहनती थी। बहरहाल, जूटमिल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए महिला की लाश का पोस्टमार्टम कराएगी, ताकि खुलासा हो सके कि आखिरकार किन कारणों से उसकी जान गई है।
एक टिप्पणी भेजें