ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------------
रायगढ़, 25 अक्टूबर2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज बाडी योजना के हितग्राहियों से विडियो कॉल के जरिए चर्चा कर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने योजना की प्रगति एवं किसानों द्वारा योजना के प्रति रुचि के संबंध में ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के आश्रित ग्राम गुडगहन के बाड़ी योजना के हितग्राही किसान श्री बोधराम गुप्ता एवं श्री हेमसागर गुप्ता से चर्चा की। जिसमें श्री बोधराम गुप्ता ने बताया कि बाड़ी कार्य हेतु लगभग 10-12 डिसमिल है जिसमें उन्होंने मनरेगा योजना से भूमि समतलीकरण कार्य करवाया है। साथ ही उद्यान विभाग द्वारा प्राप्त अच्छे किस्म के बीजों के प्रयोग से अपने घरेलू उपयोग के बाद लौकी, करेला, खीरा, मिर्च, अदरक, मेथी जैसे विभिन्न फसलों का उत्पादन कर विक्रय से लगभग 40-50 हजार का लाभ प्राप्त किया है। अपने फसलो को आंगनबाड़ी, मंडी, इतवारी बाजार एवं गाव के आसपास ही बेच कर लाभ कमाया है। साथ ही श्री हेमसागर गुप्ता ने भी कलेक्टर श्री सिंह से अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह भी लगभग 2.5 एकड़ भूमि में मुख्य फसल के अतिरिक्त बाड़ी कार्यक्रम का लाभ ले रहे है। जिससे उन्होंने मौसमी उद्यानिकी फसलों जैसे लौकी, करेला, लाल भाजी, धनिया, मिर्च आदि का उत्पादन कर लगभग 45-50 हजार रुपए का लाभ अर्जित किया है। साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत भूमि समतलीकरण कार्य का भी लाभ प्राप्त किया है। किसानों ने इसके लिए उद्यान विभाग, शासन-प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
          छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना अंतर्गत बाड़ी कार्यक्रम कई मायने में किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। पूर्व में जहां किसान केवल अपने परिवार के लिए ही घरों के पीछे या आसपास बाड़ी में साग-भाजी एवं अन्य खाद्य पदार्थों का उत्पादन करता था परन्तु आज जब से शासन द्वारा सुराजी योजना का शुभारंभ किया गया है किसानो में बहुमुखी परिवर्तन एवं विकास देखा जा रहा है। बाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत किसानों को अच्छे किस्म के उद्यानिकी फसलो की बीज प्रदान किए जा रहे है साथ ही अच्छे फसल उत्पादन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है तथा समय-समय पर प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी भी लगाए जा रहे है। जिससे किसानो की आर्थिक आय में सुधार के साथ ही कृषि पद्धति में नए तकनीक का ज्ञान भी हो रहा है। बाड़ी विकास कार्यक्रम में मनरेगा जैसे हितग्राही मूलक योजनाओं से अभिसरण के द्वारा किसानों को लाभ दिया जा रहा है ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES