ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
------------------------------------------------गैंदाटोला:मिडिल स्कूल कुही खुर्द में विगत एक माह से शिक्षकों की कमी बनी हुई थी। इन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो तथा उनमें सभी विषयों की अच्छी समझ बनी रहे और वे ही बच्चे अगले वर्षों  में हाई स्कूल में ही जाएंगे। इसे ध्यान रखते हुए शासकीय हाई स्कूल कुहीखुर्द के प्राचार्य सी. आर. ध्रुव साहित स्टॉफ के सभी व्याख्याता  नीशू जांघेल विज्ञान, नितेश कुमार जांघेल गणित, खलेश्वर मंडावी अंग्रेजी एवं नारायण साहू हिंदी, संस्कृत ने निर्णय लेते हुए प्रतिदिन एक एक कालखंड मिडिल स्कूल मेंअध्यापन कार्य करेंगे यह जानकारी संकुल समन्वयक रामप्रकाश चंद्रवंशी ने दी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES