ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

----------------------------------------------------जशपुरनगर -  शातिर महिला ठग के जाल में फंस कर आकंठ तक बैंक और माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ऋण में डूब चुकी महिलाएं मंगलवार को बच्चे और राशन लेकर धरने में बैठ गई। महिलाओं का कहना था कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने और महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने के बावजूद बैंक और फाइनेंस कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें कर्ज वसूली के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। इस दिनों पड़ रहे कड़कड़ाती ठंड में पहाड़ी कोरवा और आदिवासी महिलाओं को धरने में बैठा हुआ देख कर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए।

आनन फानन में मौके पर एसडीएम जशपुर योगेंद्र श्रीवास और लीड बैंक के अधिकारी पेत्रुस ओरिया,कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे मौके पर पहुंचे । एसडीएम ने धरने पर बैठी महिलाओं से चर्चा की। लंबे अरसे से परेशान चल रही महिलाएं आक्रोशित हो गई। महिलाओं का कहना था कि जनप्रतिनिधि केवल आश्वाशन देते है,लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही है। वे कर्ज माफी होने की घोषणा तक धरने में बैठने की जिद पर अड़ गई।

काफी मान मनौव्वल के बाद एसडीएम योगेंद्र श्रीवास द्वारा कर्ज वसूली के लिए किसी कर्मचारी के परेशान ना करने के भरोसा दिए जाने के बाद महिलाएं वापस जाने के लिए तैयार हुई। मौके पर उपस्थित कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे ने बताया कि महिला सुनीता नायक के खिलाफ अपराध दर्ज किया जा चुका है,फिलहाल वह फरार है और उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जशपुर,बगीचा और मनोरा तहसील मिला कर ठगी की रकम 2 करोड़ 25 लाख होने का दावा किया जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES